हरियाणा : हिसार जिले के कस्बे बरवाला में आज सुबह घनी धुंध के कारण रोडवेज बस और डंपर की टक्कर हो गई। इस हादसे में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में बैठी सवारियां बाल बाल बची। ये हादसा बरवाला से गुजर रहे चंडीगढ़-हिसार नेशनल हाइवे पर खेदड़ थर्मल पावर प्लांट के पास हुआ। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह हरियाणा रोडवेज की एक बस गांव साहू से हिसार के लिए जा रही थी। जैसे ही रोडवेज की बस बरवाला शहर से निकलने के बाद हिसार चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर जा रही थी। वैसे ही राजीव गांधी थर्मल पावर प्लांट खेदड़ के पास पहुंची, तो उसके आगे एक डंपर जा रहा था। बताया जा रहा है कि धुंध के कारण रोड़ पर कम दिखाई दे रहा था।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।