फगवाड़ा 26 जून (शिव कौड़ा) हलका विधायक बलविन्द्र सिंह धालीवाल के दिशा-निर्देशानुसार कार्पोरेशन फगवाड़ा द्वारा शहर के वार्ड नंबर 22 के अन्तर्गत पॉश कालोनी गुरु हरगोबिंद नगर में एल.ई.डी. लाईटें लगाई गई। इस संबंधी जानकारी देते हुए सीनियर कांग्रेस नेता एवं समाज सेवक अविनाश गुप्ता बाशी ने बताया कि गुरु हरगोबिंद नगर में काफी लाईटें लंबे समय से खराब थी जिसे लेकर वार्ड वासियों ने उन्हें बताया था। जिस पर उन्होंने हलका विधायक बलविन्द्र सिंह धालीवाल को समस्या से अवगत करवाया। विधायक धालीवाल के निर्देश पर कार्पोरेशन की ओर से सभी खराब लाईटों को बदल कर एल.ई.डी. लाईटें लगा दी गई हैं जिसके लिए वे विधायक धालीवाल के आभारी हैं। इस दौरान वार्ड वासी राम सिंह जोशी ने विधायक धालीवाल के अलावा अविनाश गुप्ता बाशी का विशेष आभार जताते हुए कहा कि लाईटें खराब होने के चलते रात के अन्धेरे में राहगीरों तथा सैर आदि करने के लिए घर से निकले बजुर्गों को भारी दिक्कत होती थी। अब उनकी समस्या दूर हो गई है और पूरा इलाका रात के समय दूधिया रौशनी में नहा उठता है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।