जालंधर : जालंधर-अमृतसर हाईवे पर लंम्मा पिंड फ्लाईओवर के पास कैटर व ट्रैक्टर की भयानक टक्कर हो गई जिसमें ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई और उसके साथ बैठा एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए निजी हस्पताल में दाखिल करवाया गया। मृतक की पहचान सोहन सिंह पुत्र वीर सिंह वासी गांव ध्यानपुर फतेहगढ़ चूड़ियां के तौर पर हुई है और घायल की पहचान रोबिन मसीह पुत्र जीता मसीह वासी गांव ध्यानपुर फतेहगढ़ चूड़ियां के तौर पर हुई है ।

Canter and tractor collide near Lamma Village flyover

इस बारे में जानकारी देते हुए घायल रोबिन मसीह ने बताया कि वह पटियाला से ट्रैक्टर को लोडर लगवा कर वापस गांव जा रहे थे तो जैसे ही वह लंम्मा पिंड फ्लाईओवर के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने उन्हें टक्कर मार दी । लोगों ने भीड़ की बड़ी मशक्कत के बाद इन दोनों को ट्रैक्टर के बीच से निकाला और निजी हस्पताल पहुंचाया लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना रामामंडी के एसआई कुलदीप सिंह व एचसी ओंकार सिंह मौके पर पहुंचे और दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल हस्पताल भेज दिया । फिलहाल पुलिस ने कैंटर चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर दी।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।