फगवाड़ा 23 मई (शिव कौड़ा) शिव सेना (बाल ठाकरे) के पंजाब प्रधान योगराज शर्मा तथा युवा सेना प्रधान संजीव भास्कर के दिशा-निर्देशानुसार आज शिव सेना व युवा सेना का एक शिष्टमण्डल शिव सेना के पंजाब मीडिया प्रभारी कमल सरोज तथा युवा सेना पंजाब के उप प्रधान शमशेर भारती के नेतृत्व में एस.पी. फगवाड़ा हरिन्द्रपाल सिंह परमार से मिला। इस दौरान शिव सेना की ओर से एस.पी. फगवाड़ा को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें फगवाड़ा जालंधर रोड पर स्थित प्रसिद्ध लक्की ढाबा के मालिकों द्वारा टिशु पेपर पर च्वैष्णोज् शब्द के प्रयोग को लेकर सख्त एतराज जताते हुए तुरंत इस प्रकार के टिशु पेपरों का प्रयोग बंद करवाने की मांग की गई। कमल सरोज तथा शमशेर भारती ने बताया कि लक्की वैष्णो ढाबा के संचालकों द्वारा ग्राहकों को जो टिशु पेपर दिये जा रहे हैं उसके ऊपर ढाबे का नाम लिखा है जिसमें वैष्णो शब्द का प्रयोग समस्त हिन्दू समाज तथा माँ वैष्णो देवी के सभी श्रद्धालुओं की भावनाओं को आहत करता है। क्योंकि ग्राहकों द्वारा टिशु पेपर को हाथ साफ करके कूड़ेदान में फैंका जाता है। अत: ज्ञापन सौंप कर पुलिस प्रशासन से यह मांग की गई है कि संबंधित ढाबा मालिकों को सख्त हिदायत की जाए कि वे तुरंत टिशु पेपर पर वैष्णो शब्द का प्रयोग करना बंद करें। वैष्णो शब्द लिखे जो टिशु पेपर ढाबे पर हैं उन्हें कब्जे में लेकर आदर पूर्वक दरिया में प्रवाहित करवाया जाए। उन्होंने चेतावनी देकर कहा कि यदि ढाबा मालिक ने हिन्दू समाज की भावनाओं से खिलवाड़ बंद न किया तो ढाबे के समक्ष जबरदस्त रोष प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एस.पी. हरिन्द्रपाल सिंह परमार ने उन्हें उचित कारवाई का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर माणिक चंद पंजाब संयुक्त सचिव, कामगार सेना के प्रधान जतिन्द्र कुमार, वार्ड प्रधान मिंटू, मिथलेश, बचनदेव, सुखदेव, उपिन्द्र आदि उपस्थित थे।

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।