जालंधर:लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में भगवान शिव कथा आज । भगवान शिव कथा का आयोजन दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा बड़ी धूमधाम और श्रद्धा से लक्ष्मी नारायण मंदिर,सैक्टर 2,तलवाड़ा में किया जा रहा है कार्यक्रम की जानकारी देते हुए साध्वी रुक्मणी भारती ने बताया की 1 सितंबर से 3 सितंबर तक रोजाना 6:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में भगवान शिव कथा का आयोजन किया जा रहा है उन्होंने तलवाड़ा और आसपास के गांवों के शिव भक्तों से अपील की है कि इस भगवान शिव कथा में आप भी आए और अपने सगे संबंधियों को भी लेकर आएं और ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर शिव कथा का आनंद ले और अपना जीवन धन्य करें कथा उपरांत लंगर का भी प्रबंध रहेगा।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।