जालंधर के नकोदर रोड पर भयंकर सड़क हादसा होने के बाद नकोदर रोड पर ही लवली स्वीट शॉप के नजदीक एक निजी बिल्डिंग में आगजनी की खबर सामने आई है। खबर लिखे जानें तक दमकल विभाग की गाड़ियां व पुलिस मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने की मशक्कत जारी है। फिलहाल किसी प्रकार के जानी नुकसान की सूचना भी नहीं है। वैसे कितना नुकसान हुआ है, आग बुझने के बाद मालूम चलेगा। यह आग निजी बिल्डिंग सेठी काम्प्लेक्स जिसमे सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया स्तिथ है, में लगी है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।