पंजाब : लोगो ने बड़ी ही उम्मीदों से अपने इलाके से अपना उम्मीदवार विजय करवाकर नगर निगम भेजा था कि हमारे वार्ड की समस्या जड़ से खत्म होगी परंतु स्मार्ट सिटी के कई प्रॉजेक्टो पर काम किया जा रहा है लेकिन वार्ड नं 43 में आज भी पुरानी समस्या ज्यों की त्यों ही है और लोगो की उम्मीदों पर पानी फिर गया । गुरु नानक नगर में कहीं टूटी सड़के है और कहीं कूड़े के ढेर बिखरे हुए है गुरु संत नगर की सड़क पर कूड़े के ढेर बीमारियों को सद्दा दे रहै है । ऐसा ही लसुडी मोहल्ला , कटरा मोहल्ला में गंदगी के ढेरों के साथ साथ सीवरेज का दूषित पानी गलियों में झील का रूप ले लिया है आज कल वर्षा के दिन में तो यहाँ की हालत और भी खराब हो गयी है । इलाका वासी मुकेश कुमार , नरिंदर कुमार , पुष्पा देवी , कोमल मेहरा , सोनिया , कमला देवी , लखवीर सिंह , राकेश कुमार , सुनीता रानी कहते है कि वार्ड नं 43 इन मोहल्लों में समस्या का भंडार है । समस्या इतनी है कि हम आपको बता नही सकते और कई बार इन समस्या को लेकर वार्ड की पार्षद को भी मिल चुके है परंतु उन्होंने भी कोई समस्या का हल नही किया । उन्होंने कहा कि हमारी पार्षद हमारे मोहल्ले में जीतने के बाद कभी आई ही नही , उनका पति ही कभी कबार आता है । नगर निगम के कमिशनर व् हल्का विधायक सुशील रिंकू से मांग की है कि हमारे मोहल्लों की समस्या जल्द हल की जाए नही तो मज़बूरन लोगो को पार्षद के ख़िलाफ़ धरना लगाना पड़ेगा ।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।