जालंधर , 8 मई (नितिन कौड़ा ) डिप्स के सभी स्कूलों में विद्यार्थियों को समाजिक मुद्दों से जोड़ने और उनके
प्रति जागरूक करने के लिए लाइव वीडियो रिपोर्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह
प्रतियोगिता जशन सिंह के निर्देशन में करवाई गई। विद्यार्थियों ने समाजिक मद्दों जैसे कि सफाई, दहेज
प्रथा, बाल मजदूर, बेरोजगारी और प्रवास, कोविड के नियमों की जागरूकता, लॉकडाउन, ऑनलाइन पढ़ाई,
आत्महत्या, किसान आंदोलन आदि विषयो पर 5 मिनट तक अपने घरों से रिपोर्टिंग करते हुए वीडियो
बना कर शेयर की। इस प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों ने लोगो का इंटरव्यू लिया और इन वीडियो को
बहुत ही प्रोफेशनल ढंग से एडिट किया। सभी विद्यार्थियों ने बतौर न्यूज़ एंकर की भूमिका अदा करते हुए
हर मुद्दे पर बड़े ही अच्छे ढंग से विचार पेश किए। सभी स्कूलों द्वारा अपने स्कूल की एक बेस्ट वीडियो
को चुन कर प्रतियोगिता के लिए भेज गया।
कोविड 19 से जुड़े विषयों पर बात करते हुए विद्यार्थियों ने बताया कि ज्यादातर बच्चों की पढ़ाई
ऑनलाइन चुकी है जिसके नुक्सान और फायदे दोनो हैं। देश में वैक्सीनेशन की मुहिम चल रही है लेकिन
देश में कोविड के केस लगातार बढ़ रहे है। इसलिए लोगों को अपनी और अपने परिवार के सदस्यो की
सुरक्षा का पूरा ध्यान रखना चाहिए। वहीं सफाई विषय पर बात करते हुए बच्चों ने बताया कि आज
कोविड के समय में सफाई हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है। दूसरों को शहर और अपना आस-पास
साफ रखने की बात बोलने से पहले हमें अपने खुद के आसपास की जगह को साफ रखने की आदत
डालनी चाहिए।
सीईओ मोनिका मंडोत्रा और जशन सिंह ने जज की भूमिका अदा करते हुए बेस्ट वीडियो का चुनाव
किया। एम.डी सरदार तरविंदर सिंह ने विजेता रहे सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह
की प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों की विभिन्न समाजिक मुद्दों में भी रूचि बनी रहती है। सीईओ
मोनिका मंडोत्रा ने कहा कि आज की जिदंगी में मोबाइल बहुत ही जरूरी है इसलिए यह प्रतियोगिता
करवाई गई ताकि बच्चों को पता लग सके कि किस तरह से घर पर बैठ कर वह विभिन्न विषयों पर
लाइव वीडियो रिपोर्टिंग कर सकते हैं। सीएओ रमनीक सिंह और जशन सिंह ने सभी विद्यार्थियों को
शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी विद्यार्थियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था, जो इस बार विजेता
नहीं बने वह अगली बार और मेहनत करें।