जालंधर : पंजाब के मोहाली स्थित प्रसिद्ध फोर्टिस अस्पताल को कंधों तथा घुटनों के ज्वाइंट्स रिप्लेसमेंट माहिर डॉ मनित अरोड़ा ने कहा की इस समय विशेषकर उत्तरी भारत में कंधों के जोड़ो से पीड़ित मरीज बढ़ रहे है। आज यहाँ पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने हैरानीजनक आकड़े पेश किये तथा बताया की गत एक वर्ष दौरान ऐसे मरीजों की गिनती में 500 प्रतिशत इजाफा हुआ है।

उन्होंने कहा की जब फोर्टिस अस्पताल में यह विंग स्थापित हुआ था तो हर माह एक या दो केस ही ऐसे पहुंचते थे, पर इस समय वह हर माह 30 से ज्यादा केसों का इलाज कर रहे है जिसमे कंधे तब्दील करने वाले केस भी शामिल है।

उन्होंने कहा की ऍम तौर पर ऐसे दर्द रहित इलाज की कामना करते हुए फिजियोथेरेपी आदि को महत्व देते है, पर हम यह नहीं सोचते की इससे हमको दर्द से मुकम्मल छुटकारा मिलता है या नहीं उन्होंने कहा समाजिक जागरूकता की कमी के कारण ऐसी बीमारियां खतरनाक रूप धारण कर रही है मरीजों का गलत इलाज हो रहा है तथा उनके लिए समस्याए बढ़ रही है।

फोर्टिस अस्पताल के बारे में :

यह एक 355 बेड से लैस मल्टीस्पेशलिस्ट केयर अस्पताल है जिसे जेसीआई और एनएबीएच से सर्टिफिकेशन हासिल है। 2001 में स्थापित हुआ 8.22 एकड़ में पंजाब के दिल में मौजूद इस अस्पताल में क्लिनीशियन्स की बेहतरीन टीम मौजूद है जो एडवांस तकनीक के साथ वर्ल्ड क्लास पेशंट केयर देती है। सबसे लेटेस्ट मेडिकल सर्जिकल और रेडिएशन थेरेपी के इलाज मुहैया करवाने के लिए जुलाई 2014 फोर्टिस अस्पताल मोहाली ने अपने परिसर में 55 बेड वाला फोर्टिस कैंसर इंस्ट्रीट्यूट शुरू किया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।