जालंधर  :लायंस क्लब जालंधर के प्रधान जे पी एस सिद्धू व मुख्य मेहमान पूर्व गवर्नर राम भारद्वाज की अगुवाई में स्वतंत्रता दिवस पर झंडा चढ़ाने की रस्म अदा की है। पूर्व गवर्नर एल कपूर व पूर्व गवर्नर जे बी सिंह चौधरी जी ने भी शिरकत की, भारद्वाज व चौधरी साहब ने सेवा के प्रोजेक्टों में काम करने वाले लांयनस को पिन लगाकर सम्मानित किया। भारद्वाज जी ने क्रांतिकारी वीरो को याद किया कहा कि इनकी कुर्बानी की वजह से ही हम आज़ादी ले सके तथा सभी को शुभकामनाएं दी । पूर्व प्रधान आर एस आनंद ने भी स्वतंत्रता दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर आराध्या मलिक,अविराज मलिक, महक अरोड़ा ने देश भक्ति के गीत व नृत्य पेश किया, बच्चों को सम्मानित किया गया ।सचिव प्रवजोत सिद्दू, कोषाध्यक्ष परमजीत सैनी, पी आर ओ अरूण वशिष्ट, रीजन चेयरपर्सन राजेंद्र पाल सिंह बहल, पूर्व प्रधान रवि मलिक ,ललतेश भसीन, नरेन्द्र भसीन, डी पी छाबड़ा,हरभजन सिंह सैनी, दिनेश शर्मा, कुलविंदर फुल्ल,उप प्रधान मनीष चोपड़ा, व अन्य लायंस सदस्य मौके पर मौजूद थे ।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।