जालंधर : प्रथम महिला लायंस क्लब जालंधर जीवन आशा फुल की अध्यक्षता में व डॉक्टर विपुल त्रिखा की देख रेख में ” करवा चौथ के उपलक्ष्य में “महिलाओं में सुंदरता मुकाबले, फन गेम्स, तंबोला एवं गिद्दा करवाया गया ।लांयन लेडी प्रेरणा करवा-चौथ क्वीन चुनी गई । इस समारोह का सभी लांयस परिवारों ने लुत्फ उठाया।मीनाक्षी गांधी ने भी संबोधित किया ।।डाॅक्टर अशमीन ने बच्चों को बड़ा करने में मां की भूमिका के विषय में अपने विचार व्यक्त किए। सभी लांयस परिवारों ने एवं 100 से ज्यादा लायंस लेडीस ने लिया इस समारोह में भाग ।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।