*रीजन चेयरमैन अश्वनी सहगल ने की आफिशियल विजिट*
लायंस क्लब जालंधर ने प्रधान प्रभजोत सिध्धू की अध्यक्षता में लाजपत नगर स्थित लायंस भवन में दीपक जलाकर दीपावली का त्यौहार बड़ी धूम-धाम से मनाया।रीजन चेयरमैन अश्वनी सहगल ने बतौर मुख्य मेहमान शिरकत की, यह उनका अधिकारिक दौरा था।प्रधान प्रभजोत सिद्धू ने मुख्य मेहमान व आए हुए सदस्यगण का स्वागत किया।सहगल साहब ने सभी को दीवाली की शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन आपसी सौहार्द,भाईचारे और लायंस परिवार व एकजुटता को मजबूत करते हैं।सहगल साहब ने 10नये मेंबरों की क्लब फीस जमा करवाई और कहा कि ज्यादा से ज्यादा नये सदस्य बनाएं।अंत में सभी लायंस सदस्यों को प्रशंसा पत्र भेंट कर के और पिन लगाकर सन्मानित किया।पूर्व प्रधान हरभजन सिंह सैनी ने सभी का धन्यवाद किया।लांयन हरसा सिध्धू व मानिक सहगल ने फन गेम्स व तम्बोला खिलाया। इस अवसर पर प्रथम लायंन लेडी रमनदीप कौर,गुरविंदर कौर सैनी,संगीता भसीन,रितू चोपड़ा,जसलीन सेठी कौंसलर,सचिव,पूर्व प्रधान ऐ जे सिंह,रवि मलिक,ललतेश भसीन, डाक्टर पीजे एस अनेजा,नरेंद्र भसीन,संजीव मड़िया,जेपीएस सिध्धू,मनीष चोपड़ा,सीनियर वाईस प्रधान अशवनी मल्होत्रा,सतबीर सिंह भाटिया,सैकट्री परमजीत सैनी,जॉइंट सैकट्री जगन नाथ सैनी,ट्रेजियर कुलजीत सिंह,पीआरओ सुरिंदर सिंह,सीनियर लांयन एम एल गुप्ता,हर्षवर्धन शर्मा,ऐ के बहल,ईंजी गुरदीप सिंह,
मोहित सलूजा,अरुण वशिष्ट,साहिल अरोड़ा,
एस पी एस विर्क,डाक्टर अमरजीत सैनी,आई पी एस सेठी,के के बंसल,एन के कांसरा,सुधीर कपूर,सुरेंद्र पुजारा,रमेश कुमार कश्यप,कवरदीप सिंह भाटिया,ऐडवोकेट जेपी सिंह,सेवा सिंह, बलकार सिंह सैनी गगनदीप पायलट,भूपेन्द्र सिंह,विशाल चौहान वअन्य सदस्य परिवार सहित उपस्थित हुए।फंक्शन बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।