
*यह कैंप कल वीरवार भी लगेगा-जे बी सिंह चौधरी*
लायंस क्लब जालंधर में प्रधान प्रभजोत सिंह सिध्धू व प्रोजेक्ट डायरेक्टर पास्ट गवर्नर जे बी सिंह चौधरी की अगुवाई में लाजपत नगर स्थित लायंस भवन में बिना ओप्रेशन घुटनों के दर्द से छुटकारा हेतु नी-ब्रेस कैंप का दूसरा दिन।पी एन आर सोसाइटी भावनगर गुजरात से आए डाक्टर विजय नाईक ने घुटनों के दर्द के 62 पेशेंटों का चेक अप किया जिस में से 43 पेशेंट को नी-ब्रेस लगाने के लिए चुना।चौधरी साहब ने कहा कि हमारा लायंस क्लब कई वर्षों से यह कैंप लगा कर लगातार सेवा कर रहा है,जो भी पेशेंट फायदा लेना चाहते हैं ,उनके लिए यह कैंप वीरवार भी चलेगा।चेयरमैन दिनेश शर्मा ने बताया कि गुरमेल सिंह पेशेंट ने संगरूर से फोन कर के मुझे बताया कि मुझे नी-ब्रेस बांधने से छे महीने में ही फर्क पड़ गया।इसी तरह हजारों लोग नी-ब्रेस कैंप से फायदा उठा चुके हैं।इस अवसर पर पूर्व प्रधान हरभजन सिंह सैनी,सीनियर वाइस प्रधान अशवनी मल्होत्रा,कोषाध्यक्ष कुलजीत सिंह,जॅयांट सैकट्री जगन नाथ सैनी,ईंजी गुरदीप सिंह,ऐ के बहल, हर्षवर्धन शर्मा,खुशपाल सिंह,सेवा सिंह,बलकार सिंह सैनी,सरवन कुमार अग्रवाल,मोहित सलूजा,साहिल अरोड़ा,एन के कांसरा,अरुण वशिष्ट, बलविंदर सिंह व अन्य सदस्य उपस्थित हुए।