
फगवाड़ा 26 नवंबर (शिव कौड़ा) लायंस क्लब फगवाड़ा विश्वास ने रिजन चेयरमैं एवं प्रोजैक्ट के डायरैक्टर लायन चमन लाल के नेतृत्व में गुरुद्वारा गोबिंद दास उदासी मोहल्ला गोबिंदपुरा में मुफ्त शुगर जांच शिविर का आयोजन किया। जानकारी देते हुए क्लब के चार्टर अध्यक्ष एवं पीआरओ लायन सुशील शर्मा ने बताया कि शिविर में करीब 65 मरीजों की शुगर की जांच की गई। उन्होंने कहा कि आजकल शुगर लेवल 160 तक सामान्य माना जाता है, लेकिन इससे अधिक हो तो सुबह-शाम सैर जरूर करनी चाहिए। कठोर और साफ्ट ड्रिंक से बचना चाहिए। व्यक्ति को मीठे का कम सेवन करना चाहिए और चिंता मुक्त जीवन जीना चाहिए। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों का मानना है कि मानसिक तनाव से भी शुगर लेवल बढ़ता है, इसलिए सदैव प्रसन्नचित रहने का प्रयास करना चाहिये। उन्होंने शिविर में सहयोग के लिए जोन चेयरमैन लायन इंद्रजीत सिंह, कोषाध्यक्ष लायन बलविंदर सिंह, लायन प्रदीप सिंह, लायन मोहन सिंह कोहली, लायन सुरिंदर राय आदि का विशेष रूप से आभार प्रकट किया।