फगवाड़ा 18 जुलाई (शिव कौड़ा) शहर की इलेवन स्टार हंड्रेड परसेंट एक्टिव लायंस क्लब फगवाड़ा सिटी ने क्लब अध्यक्ष लायन जुगल बवेजा के नेतृत्व में मासिक पेंशन वितरण समारोह का आयोजन लायंस इंटरनेशनल 321-डी के रिजन चेयरमैन आशु मारकंडा के कार्यालय चिराग एसोसिएट्स सुभाष नगर फगवाड़ा में किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद डा. राजकुमार चब्बेवाल शामिल हुए जबकि वरिष्ठ आप नेता दलजीत सिंह राजू दरवेश पिंड, यूथ नेता हरनूर सिंह हरजी मान ने गैस्ट आफ आनर के रूप में उपस्थिति दर्ज करवाई। इसके अलावा लायंस इंटरनेशनल 321-डी के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन (पीस पोस्टर) लायन गुरदीप सिंह कंग, सामाजिक कार्यकर्ता तेजिंदर बावा, बब्बू मनीला और अशोक वधवा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। डा. राजकुमार चब्बेवाल ने जरूरतमंद महिलाओं को पेंशन के साथ आटे की थैली देने का शुभारंभ करवाने के पश्चात क्लब द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों की भरपूर सराहना की और क्लब को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। क्लब प्रधान लायन जुगल बवेजा ने बताया कि पेंशन के साथ आटे की थैली भेंट करने का यह प्रोजेक्ट लायन आशु मारकंडा के अध्यक्ष रहते हुए क्लब द्वारा शुरू किया गया था। जो कि अब रिजन चेयरमैन के पद पर सेवायें निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बताया कि पेंशन वितरण की 13वीं सिलसिलेवार परियोजना आज सफलतापूर्वक क्रियान्वित की गई है। जिसमें सहयोग के लिये वे समूह गणमान्यों एवं सहयोगियों के आभारी हैं। रिजन चेयरमैन लायन आशु मारकंडा ने विश्वास जताया कि क्लब की नई टीम इस प्रोजेक्ट को लगातार जारी रखेगी। डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन लायन गुरदीप सिंह कंग, समाज सेवक तेजिंदर बावा, बब्बू मनीला और अशोक वधवा ने भी लायंस क्लब फगवाड़ा सिटी द्वारा किए जा रहे सामाजिक प्रोजेक्टों की सराहना की। क्लब की तरफ से मुख्य अतिथि डा. राजकुमार चब्बेवाल, विशिष्ट अतिथि दलजीत सिंह राजू दरवेश पिंड और हरनूर सिंह हरजी मान के अलावा युवा विंग संयोजक आशु मट्टू को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर अवतार सिंह सरपंच पंडवा, वरुण बंगड़ चक हकीम ब्लाक प्रधान आम आदमी पार्टी, डिसट्रिक्ट चेयरमैन सुनील ढींगरा, डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन अतुल जैन, क्लब सचिव जसवीर माही, कैशियर सुमित भंडारी, पीआरओ विपन ठाकुर, गुलशन शर्मा, विजय अरोड़ा, दिनेश खरबंदा, मनीष कनौजिया, शिव कनौजिया आदि भी उपस्थित थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।