
लायंस क्लब जालंधर के प्रधान प्रभजोत सिध्धू ने आज लायंस भवन लाजपत नगर में चल रहे लायंस जनरल अस्पताल का विस्तार करने हेतु चेयरमैन अस्पताल कमेटी डाक्टर पी जे ऐस अनेजा व लायंस सदस्यों ने मिलकर विचार-विमर्श किया। सिध्धू साहब ने बताया कि जरूरतमंद लोगों को बहुत ही कम खर्च पर डिजिटल ऐक्स-रे,आंखों के बिन टांके ओप्रेशन,कम्प्यूटराइज्ड ई सी जी,जनरल आर्थोपैडिक, गाईनी व सांस स्थिति ईलाज,फीजियो थेरेपी और सी बी सी टैस्ट उपलब्ध हैं।और हर मंगलवार सुबह 10 बजे से दोपहर 1बजे तक निशुल्क शुगर चेक अप किया जाएगा।डाक्टर पी जे ऐस अनेजा ने कहा कि लायंस क्लब औरतों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई कढ़ाई व ब्यूटीपार्लर कोर्स लगातार करवा रहा है जो कि लायंस क्लब का पर्मांनेंट प्रोजेक्ट है। क्लब का मुख्य उद्देश्य ही समाज की सेवा करना है।लायंस अस्पताल के प्रसार के लिए विशेष अभियान चलाया गया।इस अवसर पर पूर्व प्रधान डॉक्टर पी जे ऐस अनेजा,मनीष चोपड़ा,सीनियर वाईस प्रधान अश्वनी मल्होत्रा,जॉइंट सैक्ट्री जगन नाथ सैनी,ट्रेजियर कुलजीत सिंह, पीआरओ सुरेंद्र सिंह,चेयरमैन मीडिया साहिल अरोड़ा,अरुण वशिष्ट,ऐ के बहल,खुशपाल सिंह, गुरदीप सिंह ठुकराल, सरवन कुमार अग्रवाल, जसवंत सिंह व अन्य सदस्य उपस्थित हुए।