जालंधर : नारी सशक्तिकरण की प्रतीक संस्था लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वूमेन जालंधर के एनएसएस विभाग द्वारा 7 अप्रैल 2021 को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया जिसके अंतर्गत ऑनलाइन लेक्चर का आयोजन किया गया इसका विषय था स्वास्थ्य हेतु अच्छे खान-पान की आदतें इस विषय पर सेंट्रल हॉस्पिटल की डाइटिशियन रमन कौर ने अपने विचार प्रस्तुत किए छात्राओं और शिक्षकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहां की महामारी के इस दौर में हमें अपने रोजमर्रा के खान-पान पर ध्यान देना अति आवश्यक है उन्होंने कहा कि हमें अपनी शरीर के वजन के अनुसार पौष्टिक आहार देना चाहिए रमन कौर ने अलग-अलग भोजन वर्गों की जानकारी भी दी इसके साथ ही उन्होंने फास्ट फूड तथा प्रोसैस्ड फूड से होने वाले नुकसान की भी चर्चा की तथा संतुलित आहार लेने की आवश्यकता पर बल दिया
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।