
दिल्ली: दिल्ली के लाल किले, जहां हर साल स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री तिरंगा फहराते हैं, वहां से जुड़ी एक गंभीर सुरक्षा चूक सामने आई है। पुलिस ने 5 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को लाल किले में जबरन घुसने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया है।साथ ही, एक सुरक्षा अभ्यास के दौरान नकली बम को न पकड़ पाने के कारण 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।पकड़े गए पांचों युवक बांग्लादेश के अवैध नागरिक हैं। इनकी उम्र लगभग 20 से 25 साल के बीच है। वे दिल्ली में मजदूरी का काम करते थे और कोई वैध कागज़ात नहीं है। पुलिस को इनके पास से कुछ बांग्लादेशी दस्तावेज भी मिले हैं।दिल्ली पुलिस स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा को परखने के लिए रोज़ाना मॉक ड्रिल कर रही है। शनिवार को की गई एक ऐसी ही ड्रिल में सुरक्षा की बड़ी चूक सामने आई। पुलिस की स्पेशल सेल का एक सदस्य साधारण कपड़ों में एक डमी बम लेकर लाल किले के पास पहुंचा। लेकिन वहां तैनात पुलिसकर्मी इस नकली बम को पहचान ही नहीं सके। इसी लापरवाही के कारण 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए हैं।