लुधियाना : लुधियाना में कोरोना का प्रकोप दिनों दिन बड़ता ही जा रहा है। यहां पर आज 50 जांच रिपोर्टों में से 15 मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इन मरीजों में छावनी मोहल्ला के पॉजीटिव मृतक मरीज के कांटेक्ट से संबंधित 13 साल की बेटी व 42 साल की महिला की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इसके अलावा कुवैत से लौटे 28 व 25 साल के दो युवक संक्रमित पाए गए है। राजस्थान से आया एक मरीज जिसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी, उसके इस्लाम गंज कुष्ट आश्रम के निकट रहने वाले ड्राइवर की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है। काला अंब की एक फार्मा कंपनी में कार्यरत पाजीटिव मरीज के ताजपुर विश्वकर्मा कालोनी निवासी 48 साल का व्यक्ति भी पाजीटिव है। ओसवाल अस्पताल में दाखिल पॉजीटिव डॉक्टर मरीज के कांटेक्ट्स खन्ना निवासी 57 साल का शखस व 54 साल की महिला डाक्टर सहित उनकी 19 साल की 2 नौकरानियों की रिपोर्ट भी कारोना पाजीटिव है। इसके अलावा डाक्टर दंपित का ही कांटेक्ट खन्ना निवासी 47 साल का एक व्यक्ति व गांव बिजलीपुर की 29 साल की महिला की रिपोर्ट पॉजीटिव है। ब्रोस्टल जेल का एक विचारधीन कैदी व विवेक धाम नूरवाला रोड से 40 साल के एक व्यक्ति की रिपोर्ट पाजीटिव आई है। इसके अलावा दशमेश नगर के एक तीस साल के व्यक्ति की रिपोर्ट पाजीटिव है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।