जालंधर :-  लेदर कांप्लेक्स स्थित दो फैक्ट्रियों से मिले 47 बच्चों के मामले में सोशल सिक्योरिटी विभाग की तरफ से सोशल इन्वेस्टीगेशन रिपोर्ट (एसआइआर) आने के बाद 13 लड़कियों के परिजनों को बुलाकर उनके हवाले कर दिया गया है। बाल भलाई कमेटी के सदस्य अमरजीत सिंह आनंद ने बताया कि एसआइआर रिपोर्ट के बाद कागजी कार्यवाही पूरी करने के बाद बच्चियां उनके घरवालों को दी गई हैं। बाकियों की एसआइआर रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।

बीते दिनों पुलिस ने बाल मजदूरी के आरोप में जेके रबड़ इंडस्ट्रीज व जेके पॉलिमर इंडस्ट्री के मालिकों इंद्रप्रीत सिंह व हरप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया था। फैक्ट्रियों में से 47 बाल मजदूर मिले थे। पुलिस ने उनके साथ बच्चे सप्लाई करने वाले ठेकेदारों कमल, अनुज कुमार, राजकुमार और मुकेश कुमार को भी गिरफ्तार किया था। हालांकि बाद में इन्हें जमानत दे दी गई थी। फिलहाल जांच चल रही है।

करतारपुर पुलिस ने लंबे समय से वांछित शराब तस्कर जस्सी को काबू कर लिया है। थाना प्रभारी सिकंदर ¨सह ने बताया कि करतारपुर पुलिस ने भुलत्थ मोड़ पर लगाए नाके दौरान अपने साथी के इंतजार में खड़े भगोड़ा जसवीर ¨सह उर्फ जस्सी को आइ20 कार सहित काबू कर लिया। जस्सी पर दर्ज हैं पांच मामले जसवीर ¨सह जस्सी पर पहले से पांच माले दर्ज हैं। एक मामले में शराब की 380 पेटियां, दूसरे मामले में 69 बोतल शराब, तीसरे मामले में 66 बोतल शराब, चौथे मामले में 48 बोतल शराब और पांचवें मामले में 11 बोतल शराब की गई थी।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।