
नई दिल्ली: भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने इसको लेकर एक गंभीर चेतावनी जारी की है। चेतावनी के मुताबिक, ऐसा करना आपके निजी डेटा और बातचीत को खतरे में डाल सकता है। यह सिर्फ आपकी पर्सनल प्राइवेसी के लिए ही नहीं, बल्कि कंपनी की साइबर सिक्योरिटी के लिए भी बड़ा खतरा बन सकता है।सरकार का कहना है कि ऑफिस की डिवाइसेज़ पर WhatsApp Web का इस्तेमाल करने से आईटी एडमिनिस्ट्रेटर, सिस्टम मॉनिटरिंग टूल्स या मैलवेयर के ज़रिए आपकी निजी बातचीत, मीडिया फाइल्स और संवेदनशील जानकारी तक पहुंच बनाई जा सकती है। यह डेटा चोरी या फिशिंग हमलों के ज़रिए कंपनी के नेटवर्क को भी प्रभावित कर सकता है। कुछ मामलों में तो ब्राउज़र हाईजैकिंग और स्क्रीन मॉनिटरिंग टूल्स के जरिए रीयल टाइम पर भी यूजर की एक्टिविटी पर नजर रखी जा सकती है।सरकार की इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी अवेयरनेस टीम ने बताया है कि WhatsApp Web अब कई कंपनियों द्वारा साइबर रिस्क के तौर पर देखा जा रहा है। क्योंकि एक बार कंपनी का डिवाइस या नेटवर्क संक्रमित हो जाए, तो पूरे सिस्टम पर खतरा मंडराने लगता है।