शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष और पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने आज पंजाब विधानसभा से विधायक पद से
इस्तीफा दे दिया है। विधान सभा स्पीकर को भेजे इस्तीफे में सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि मैं लोकसभा चुनाव में फिरोजपुर से सांसद चुना
गया हूं, इस कारण जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र से अपना इस्तीफा दे रहा हूं।
सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब की फिरोजपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था. सुखबीर सिंह बादल ने फिरोजपुर संसदीय क्षेत्र से शिअद के
बागी और कांग्रेस के उम्मीदवार शेर सिंह घुबाया को 1,97,008 वोटों के अंतर से हराकर भारी जीत दर्ज की थी.बता दें, पंजाब के बठिंडा से
शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने गुरुवार शाम केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली। उन्हे आज फिर से पुराना विभाग फूड
प्रोसेसिंग मिला है।
सुखबीर बादल के इस्तीफे के बाद ये बात तय हो गई है कि अब जलालाबाद सीट पर उपचुनाव होगा। जिसे सभी प्रमुख पार्टियां प्रतिष्ठा का
स्वाल बन कर लड़ेगी। इस बार में जोर शोर से तैयारियां भी शुरु हो गई है।