नई दिल्ली : आज वित मंञी नें जो वजट पेश किया उस पर पर्धान मंञी नरेन्दर मोदी लोकसभा में कांग्रेस के नेता अघीर रंजन चोघरी और केन्दरिय सडक परिबहन एंव राज मार्ग मंञी नें अपने विचार इस प्रकार प्रकट किए लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी बोले, बजट में कुछ नया नहीं है। पुराने वादे ही दोहराए गए हैं। नए भारत की बात कर रहे हैं, लेकिन बजट नई बोतल में पुरानी शराब जैसा है। युवाओं को रोजगार के लिए कोई प्लान नहीं है। पीएम मोदी ने कहा कि यह बजट देश को विश्वास दे रहा है कि दिशा और गति सही है तो लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। हमने पहले ही पिछले 5 साल में अर्थव्यवस्था को दोगुना कर दिया है। मुझे विश्वास है जब हम अपना अगला 5 साल पूरा करेंगे तो 5 ट्रिलियन डॉलर वाली अर्थव्यवस्था होंगे: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी