
जालंधर, 22 जुलाई:
वर्ल्ड आईवीएफ डे के मौके पर पटेल हॉस्पिटल, जालंधर की ओर से फ्री इंफर्टिलिटी (बांझपन) चेक-अप कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप शुक्रवार, 25 जुलाई 2025 को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक पटेल हॉस्पिटल परिसर, सिविल लाइंस में लगाया जाएगा।
इस खास पहल का मकसद उन कपल्स की मदद करना है जो पेरेंट बनने का सपना देख रहे हैं। इस कैंप में बांझपन विशेषज्ञ डॉक्टरों से फ्री परामर्श दिया जाएगा और नई तकनीकों के बारे में जागरूक किया जाएगा।
कैंप में दी जाने वाली सुविधाएं:
फ्री डॉक्टर कंसल्टेशन
जरूरी टेस्ट्स (अल्ट्रासाउंड, सीमेन एनालिसिस, ब्लड और लैब जांच) पर 50% की छूट
योग्य कपल्स के लिए आईवीएफ पैकेज पर स्पेशल डिस्काउंट
पटेल हॉस्पिटल की आई.वी.एफ एक्सपर्ट डॉ. एम्बर अग्रवाल ने बताया, “बांझपन कपल्स के लिए एक मुश्किल सफर हो सकता है, लेकिन समय पर सही इलाज से बहुत फर्क पड़ सकता है। इस कैंप के जरिए हम लोगों को सही सलाह और सपोर्ट देकर पेरेंटहुड की ओर पहला कदम बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं।”
जो कपल इस मौके का लाभ लेना चाहते हैं, वे कैंप वाले दिन हॉस्पिटल में आ सकते हैं या ज्यादा जानकारी के लिए 82880-50205 / 78884-91683 पर कॉल कर सकते हैं। अपॉइंटमेंट के लिए 0181-5241000 पर भी कॉल कर सकते हैं या ईमेल करें: [email protected]
पटेल हॉस्पिटल पिछले 50 सालों से भरोसेमंद और खास देखभाल के साथ लोगों की सेवा करता आ रहा है और आगे भी यही सेवा जारी रखेगा।