जालन्धर : विदशी खालिस्तानी ताकतों की और से शुरू किए गए रेफरेंडम 20-20 को पंजाब के अंदर पंजाबियों की और से बुरी तरह नकार दिए जाने के बाद, बुरी तरह से बौखलाए हुए विदेशो में बैठे खालिस्तानियों ने अब शिव सेना नेताओं को अपने निशाने पर ले लिया है।

पंजाब के कांग्रेसी सीएम कैप्टन अमरिदंर सिंह के गढ़ पटियाला में भी हिंदू नेता सुरक्षित नहीं। खुद को बब्बर खालसा इंटरनेश्नल खालिस्तान ग्रुप का बताने वाले शख्स ने शिव सेना बालठाकरे के पंजाब उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा को वहटस्प काल कर उन्हें जान से मारने की खुल्लम खुल्ला धमकी दी है।पिछले दो दिन में प्रवीण शर्मा को एक दो बार नहीं बल्कि करीब दस बार फोन के माध्यम से उन्हें जान से मारने की धमकी खालिस्तानियों की और से दी गई है। शिव सेना के वरिष्ठ नेता प्रवीन शर्मा पटियाला में रहते हैं और पटियाला से ही दो बार विधायक का चुनाव लड़ चुके हैं व हिंदूत्व की राजनीति करने के लिए जाने जाते हैं। खालिस्तानियों की और से जान से मारने की मिली धमकियों की शिकायत हिंदू नेता प्रवीण शर्मा की और से एसएसपी पटियाला और डीजीपी दिनकर गुप्ता से की गई है। फिलहाल जान से मारने की धमकियां देने वाले आजाद घूम रहे है।

शिव सेना नेता प्रवीण शर्मा ने बताया की उन्हें फोन पर वहटस्प काल कर धमकान वाले शख्स ने कहा कि वो उनके संत भिंडरावाले के बारे में बहुत बुरा भला बोलता है। जब तक उसकी पीतल की गोली उसके सीने को फाड़ती हुई उसकी जान नहीं निकालेगी तब तक उसके दिल को चैन नहीं मिलेग। वहटस्प काल कर धमका रहे खालिस्तानी शख्स ने प्रवीण शर्मा को यह भी कहा कि वह अपने दफ्तर से बाहर निकल कर देखे उसकी जान लेने के लिए उसके खालिस्तानी साथी उसके दफ्तर के बाहर ही खड़े हैं।

वहीं शिव सेना नेत प्रवीण शर्मा ने कहा कि वो खालिस्तानी आतंकियों की ऐसी धमकियों से डरने वाले नहीं। खालिस्तानी आतंकियों ने पंजाब में हजारों बेकसूर हिंदुओ की जान ली है। खालिस्तान और खालिस्तानी आतंकियों का विरोध वो मरते दम तक और आखिरी सांस तक करते रहेंगे।

वहीं बता दें कि इससे पहले शिव सेना बालठाकरे के जालंधर के जिला अध्यक्ष व जालंधर से दो बार एमपी का चुनाव लड़ चुके सुभाष गोरिया को भी जान से मारने के इरादे से, खालिस्तानी आतंकी उनके घर की दो बार रेकी कर चुके हैं। पिछले कुछ समय से पंजाब की कैप्टन सरकार ने हिंदू नेताओं की पुलिस सुरक्षा में कमी कर दी है। इस लिए खालिस्तानी आतंकियों के हौंसले बुलंद हैं और पंजाब में प्रवीण शर्मा और सुभाष गोरिया जैसे कद्दावर हिंदू नेताओं की जान को खालिस्तानी ताकतों की और से खतरा लगातार बड़ रहा है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।