फगवाड़ा: (शिव कौड़ा) सिविल अस्पताल फगवाड़ा की ओर से नगर निगम के अंतर्गत पड़ते वार्ड नंबर 15 में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा कैंप सोमवार को कांग्रेसी नेता गुरजीत पाल वालिया व परमजीत कौर की अध्यक्षता में लगाया गया। कैंप के दौरान सेहत विभाग की टीम ने 45 वर्ष से अधिक आयु के योग्य 60 महिला-पुरुषों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया।  गुरजीत पाल वालिया व परमजीत कौर ने कहा कि स्थानीय विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल के दिशा निर्देशों पर सेहत विभाग की ओर से शहर की एनजीओ के साथ मिलकर हर वार्ड में कोरोना वैक्सीनेशन के कैंप लगाए जा रहे है, ताकि फगवाड़ा शहर को जल्द से जल्द कोरोना मुक्त बनाया जा सके। इसी कड़ी के तहत सोमवार को वार्ड नंबर 15 में वैक्सीनेशन का दूसरा कैंप लगाया गया है। उन्होंने कहा कि कैंप में 80 लोगों को वैक्सीन लगाई है। गुरजीत पाल वालिया ने कहा कि आने वाले समय में भी वार्ड में इस प्रकार कैंप लगाए जाते रहेंगे ताकि वार्ड वासियों को कोरोना महामारी से सुरक्षित रखा जा सके। गुरजीत पाल वालिया ने कहा कि सेहत विभाग की ओर से लगाए जा रहे वैक्सीनेशन में कैंप में 45 साल की आयु से ज्यादा वाले लोगों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। कोई भी व्यक्ति अपना पहचान पत्र जिनमें आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट या सरकारी पहचान पत्र लेकर इन कैंपों में कोरोना की वैक्सीन लगवा सकता है। उन्होंने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि वह सेहत विभाग की ओर से लगाए जा रहे वैक्सीनेशन कैंपों का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाए और जिनकी आयु 45 साल से ज्यादा वह इस कैंप के तहत वैक्सीन जरूर लगवाए। इस मौके पर हरबंस लाल, सुरिंदर सिंह, रोहित रावल, संजीव गुप्ता, नवीन कुमार, सनी वर्मा, मदन लाल, आशा रानी, रीना गुप्ता, सपना सचदेवा व राहुल वालिया उपस्थित थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।