फगवाड़ा 9 सितंबर (शिव कौड़ा) नगर कौंसिल फगवाड़ा के पूर्व प्रधान मलकीयत सिंह रघबोत्रा के प्रयास से स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत स्थानीय वार्ड नंबर 37 में गीला व सूखा कचरा अलग-अलग एकत्रित करने तथा वार्ड को प्लास्टिक मुक्त बनाने की चलाई जा रही मुहिम की समीक्षा हेतु एक बैठक खेड़ा रोड स्थित सीनियर सिटीजन केयर सेंटर में हुई। जिसमें स्वच्छ भारत मिशन के संचालक मिसेज पूजा एवं सनी गुप्ता शामिल हुए। उन्होंने वार्ड में गीला व सूखा कचरा अलग-अलग एकत्रित करने के कार्यक्रम तथा वार्ड को प्लास्टिक मुक्त बनाने के किये गए प्रयासों बारे विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि खास तौर पर मोहल्ला प्रेम नगर में डोर-टू-डोर लोगों को गीला व सूखा कचरा अलग इक_ा करने का संदेश दिया गया। इसके अलावा जरूरत के अनुसार दो-दो डस्टबिन और कपड़े के थैले भी मोहल्ला वासियों को बांटे गए। मिसेज पूजा ने कहा कि प्रेम नगर में भरसक प्रयास के बाद भी सार्थक परिणाम दिखाई नहीं दे रहे अत: कचरा एकत्रित करने वाले कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जायगी और प्रेम नगर को माडल मोहल्ला बनाया जायेगा। इस अवसर पर कांता शर्मा, रविकांत सहगल, दविन्द्र सिंह, रूबी मल्होत्रा, मोहन लाल तनेजा, विश्वामित्र शर्मा, एस.सी. चावला, सुधीर शर्मा, बी.एम.पुरी, राम लुभाया व रमेश के अलावा सीनियर सिटीजन वैलफेयर सोसायटी के सदस्यों में कुलदीप सिंह सीहरा, बी.के शर्मा, रमन नेहरा, अमरजीत सिंह ढिल्लों, एम.एस. वालिया, डी.एस. सग्गू, बी.एस. मनकू आदि उपस्थित थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।