जालंधर/जालंधर वेस्ट के वार्ड नंबर 51 से आम आदमी पार्टी की प्रभारी श्रीमती परवीन गोरिया पत्नी सुभाष गोरिया ने अपने वार्ड को साफ सुथरा बनाने के लिए वार्डवासियों,नगर निगम के सफाई कर्मियों के साथ विशेष सफाई अभियान चलाया।परवीन गोरिया ने कहा कि हमारा एक ही लक्ष्य है रसजनीति नही समाज की सेवा जो हम चुनाव खत्म होते ही समाज की सेवा करनी फिर शुरू हो गए।परवीन गोरिया ने कहा कि गीता कॉलोनी में पिछले 2 महीनों से जो पीने की पाइप फ़टी हुई थी उसे ठीक करवा दिया गया और स्ट्रीट लाइटें भी जो पड़ी हुई थी उसे ठीक करवा दिया गया।परवीन गोरिया ने कहा कि कैबिनेट मंत्री पंजाब मोहिंदर भगत व जालंधर के मेयर वनीत धीर के दिशा निर्देशों पर विकास कार्य मे कोई कमी नही रहने देंगे उन्होंने कहा कि जो गीता कॉलोनी और न्यू दशमेश नगर की सड़कों का काम भी जल्द शुरू हो जाएगा वार्ड में किसी भी तरह की दिक्कत लोगो को नही आने देंगे।परवीन गोरिया ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि उनका वार्ड जालंधर के अन्य वार्डो के लिए एक उदाहरण बने।गोरिया ने कहा मुनष्य को अपने घर की सफाई अपने कार्यस्थल की सफाई तथा सार्वजनिक स्थलों की सफाई बनाए रखने में योगदान देना चाहिए।इस अवसर पर आशा भगत,लव धुना, मोहित धुना, अभी पाहवा,प्रदीप नाहर, आत्म सिंह नाहर, शिव भगत,दीपक भगत,अमृतपाल सहोता, प्यारा लाल,अमित लूथरा,मोनिका गुप्ता,गौरव गुप्ता,डिंपल यादव,मिना हंस,सनी विज,संदीप ,बलबीर यादव,बलबीर गोरिया,बलदेव राज भगत,हावा सिंह,मधु धुना,कृष्ना भगत आदि भी मैजूद रहे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।