
जालंधर: वार्ड नंबर 66 आम आदमी पार्टी के इंचार्ज निखिल अरोड़ा ने जालंधर शहर के मेयर विनीत धीर को अपने वार्ड के कामों को लेकर मांग पत्र देते हुए इस मौके पर निखिल अरोड़ा ने यह भी कहा मेरे वार्ड की मुश्किलों को सुनना मेरा कर्तव्य है और वार्ड नंबर 66 के अलग-अलग मोहल्ले वालों ने निखिल के साथ मीटिंग करी और अपनी मुश्किलों के बारे में जानकारी दी और निखिल अरोड़ा ने मेयर विनीत धीर इस मुश्किलें के बारे में बताया और संगत सिंह नगर, भगवान दास पुरा, गुरु नानक नगर, रेस्टोरेंट कांटा छुरी से लेकर राधा स्वामी सत्संग घर तक की टूटी हुई सड़कों के बारे में और अपने Ward No66 के अलग-अलग एरिया के पार्क सरस्वती विहार, बागबाहरियां, पीएनटी कॉलोनी, पार्क की रिपेयर की मांग करी और इसके अलावा वार्ड की sevrage की समस्या को लेकर सुपरसेक्शन मशीन की सफाई की मांग पत्र देते हुए आप सभी मोहल्ले वालों का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मुझे इस मुश्किलों के बारे में मुझे बताया और इस मौके पर मेयर विनीत धीर को मांग पत्र देते हुए और निखिल अरोड़ा ने अपने मोहल्ले वालों को पूरा विश्वास दिलाया है कि मेयर साहब यह कामों को पूरा करवाएंगे