
जालंधर: वार्ड नंबर 73 में काउंसलर चंद्रजीत कौर संधा की देखरेख में श्रम कार्ड का कैंप लगा इस कैंप में 100 के करीब लोगों ने पंजीकरण करवाया अमित सिंह संधा ने बताया कि यह कैंप अभी कुछ दिन चलेगा ताकि सब लोग इसका लाभ उठा सकें इस अवसर पर मंडल प्रधान सौरव सेठ ,जनरल सेक्रेटरी कमल लोच ,सुखदेव सिंह, कुलविंदर सिंह .सुलबीर कौर चट्ठा .ओंकार सिंह. अमरजीत सिंह, दिलेर सिंह, अनीता वर्मा ,सूरकीरत सिंह बाजवा ,सुरेश महाजन ,ओपी भगत, रोहित सलवान ,दविंदर हीर ,सुप्रीत बधान ,शेरा, समेत लोग शामिल रहे
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।