जालंधर (16.4.24)
विगत दिनों नंगल में अज्ञात हमलावरों के हाथों शहीद हुए विश्व हिन्दू परिषद् के नेता विकास प्रभाकर की हत्या को लेकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय समिति मंच ने डिप्टी कमिशनर को ज्ञापन सौंपा और इस हत्याकाण्ड की जांच केंद्रीय एजेंसियों से करवाने की मांग की। इस मौके पर मंच के पदाधिकारियों ने दिन दिहाड़े कत्ल ते डाके, सो रहे पंजाब दे राखे और शहीद विकास प्रभाकर अमर रहे के नारे लगाए।
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय समिति मंच के अध्यक्ष किशनलाल शर्मा ने कहा कि करोड़ों रुपयों के शराब घोटाले के आरोपी श्री अरविंद केजरीवाल की बजाय पंजाब के मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान को अपने राज्य की कानून व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को मिल कर भगवंत मान भावुक हो कर आंसू बहाने लगे परन्तु पंजाब की जनता इन अनाड़ी व अनुभवहीन लोगों के हाथों में सरकार सौम्प कर दो सालों से खून के आंसू रो रही है। कानून व्यवस्था का इतना बुरा हाल है कि आए दिन कत्ल हो रहे हैं और डाके पड़ रहे हैं। राज्यपाल के नाम डीसी को सोंपे अपने ज्ञापन में किशनलाल शर्मा ने बताया कि कुछ समय से लगातार पंजाब में लगातार हत्याएं हो रही हैं सिद्धू मुसेवाले से लेकर कर आज तक पता नहीं पंजाब के कितने नौजवानों को दिन की रोशनी में कातिल आते है और गोलियां मार कर माताओं की गोद को सुनी करके चले जाते हंै। आज पंजाब के जो हालत है उस को कोई भी नजरंदाज नही कर सकता, सुरक्षा के नाम पर सिर्फ भगवान का ही सहारा है। दिन में ही लोगो को कत्ल कर दिया जाता है। दो दिन पहले विश्व हिन्दू परिषद् के एक नौजवान नेता विकास प्रभाकर को उसकी ही दुकान के अंदर घुस कर गोलियों से छलनी कर दिया जाता है और सरकार कुंभकर्णी नींद से जगने का नाम ही नहीं ले रही। कब तक पंजाब में यह कत्लेआम होता रहेगा? ऐसा क्या है कि सरकार इसको रोकने में असफल हो रही है, कहीं ऐसा तो नहीं कि सरकार इसको रोकना ही नही चाहती ? या वर्तमान सरकार में इसे रोकने की क्षमता ही नहीं है? किशनलाल शर्मा ने कहा कि विकास प्रभाकर की हत्या के पीछे किसी बड़े षड्यंत्र की बू आती है जो पंजाब की अमन-शान्ति व साम्प्रदायिक सौहार्द को दूषित करने का इरादा रखता है। इस हत्याकाण्ड की जांच किसी केन्द्रीय एजेंसी से करवाई जाए ताकि इस तरह के देशविरोधी व समाज विरोधी तत्वों का पटाक्षेप किया जा सके। इस मौके पर ……भी मौजूद थे।
इस अवसर पर डॉक्टर विनीत शर्मा राजेंद्र गोसाई, राकेश Denver, सुरिंदर बब्बर, एडवोकेट संदीप वर्मा, नवीन भल्ला, गुरजीत सिंह आदि मौजूद थे
डीसी जालंधर को मांग पत्र सौंपते हुए किशन लाल शर्मा डॉक्टर विनीत शर्मा, राजिंदर , राकेश कालिया व अन्य