जालंधर : आज जालंधर में सिविल सर्जन ऑफिस में उस वक्त हड़कंप मच गयी जब चंडीगढ़ से आई विजिलेंस टीम ने सिविल सर्जन ऑफिस ने दबिश की और पिछले कुछ समय से विजिलेंस विभाग को सुचना मिली की जो से सेल परचेज़ हुई हैं उसमे सुचना के आधार आधार पर कई खामियां पाई गयी। और क्लेरिकल विभाग दो कर्मचारी की भी इसमें मिली भगत पाई गई इस सारे मामले को देखने लिए चंडीगढ़ से विजिलेंस की विशेष टीम दबिश करते हुए सभी कागज़ात को बड़ी ब्रिकी के साथ इसको देख रहे है और खबर लिखने तक इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।
और आज दूसरी तरफ निगम बिल्डिंग विभाग में भी कुछ विशेष दस्तावेजों का निरक्षण करने के लिए और माननीय अदालत द्वारा द्वारा जारी किये आदेशों की जांच पड़ताल करने के लिए आज बिल्डिंग विभाग में दबिश की गयी खबर लिखने तक विजिलेंस विभाग की टीम इस्पे जांच पड़ताल कर रही है।