विदिशा  विदिशा जिले के गंजबासौदा गांव से बड़ी खबर  सामने आई है. देर रात कुआं धसकने से 40 लोगों के फंसे होने की खबर है. यहां कुएं में एक बच्चे के गिरने के बाद उसे निकालने के लिए लोग पहुंचे थे. इसी बीच कुआं धंस गया. कई लोग कुएं के अंदर गिर गए हैं. 20 लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है. इस मामले में सीएम शिवराज ने जांच के आदेश दिए हैं.मिली जानकारी के मुताबिक कुआं 30 फीट से भी ज्यादा गहरा है. रेस्क्यू के लिए कुआं खाली कराया जा रहा है. अंधेरा होने के कारण बचाव एवं राहत कार्य में परेशानी आ रही है. एक 14 साल के लड़के को बचाने के लिए गांव के लोग जुटे थे. मिट्टी गीली होने के कारण कुएं का एक हिस्सा ढह गया. भीड़ के वजन से अचानक कुआं धंसा है.

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।