जालंधर 13 अप्रैल( )कश्मीर मे धारा 370 तोड़ने पर भारत सरकार के खिलाफ बोल पाकिस्तान की मीडिया मे सुर्ख़ियाँ बटोरने वाले इगलैंड के सांसद तनमंजीत सिंह ढेसी उनके साथ रवनित कौर निवासी ऑस्ट्रेलिया,बीबी मनमीत कौर निवासी जापान,दलविंदर कौर निवासी इगलैंड व अन्य विदेशियों द्वारा भारतीय विदेश मंत्रालय के नियमो को तोड़ 15 अप्रैल को फगवाड़ा मे अलाइयन्स आफ सिख ऑर्गनायज़ेशन द्वारा पीरामिड कॉलेज मे आयोजित कार्यक्रम मे शामिल होने की शिकायत देशहित को प्रमुख रख नौजवान नेता एडवोकेट अशोक सरीन हिक्की ने भारत सरकार के ग्रह मंत्रालय,विदेश मंत्रालय,पंजाब सरकार के मुख्य सचिव,पंजाब पुलीस के ड़ी.जी.पी समेत कपूरथला के ड़ी.सी एवं एस.एस.पी को जालंधर के ड़ी.सी गनशाम थोरी के माध्यम से शिकायत पत्र देकर भेज दी है।सरीन ने बताया की को विदेशो मे बैठ कर कुछ भारत विरोधी लोग पंजाब के अमन शांति भाईचारे को तोड़ने के लिए पिछले लंबे समय से साज़िशन लोगों मे धर्म,जाती को आधार बना युवाओं को भावुक करने की कोशिश कर रहे है।जिस के खिलाफ
हम सब लोगों को सतर्क व जागरुक रहना चाहिए।सरीन ने केंद्र व राज्य सरकार से अपील करते हुए कहा की रेफ़्रैंडम 2020 का समर्थन करने वाले विदेशी सांसद तनमनजीत सिंह ढेसी अक्सर भारत का विरोध करने वालो के पक्ष मे बोलकर देश विरोधी भूमिका निभाते है जिनका सहयोग सदैव पाकिस्तान मीडिया भी करता है।इसलिए तुरंत राष्ट्र हित को प्रमुख रख ढेसी का ओ.सी.आई कार्ड रद कर इस कार्यक्रम आने वाले सभी विदेशी लोगों का टाइप आफ वीज़ा चेक किया जाए अगर इन लोगों के पास भारत मे प्रचार प्रसार करने वाला वीज़ा नही है तो इन सब लोगों व आयोजको समेत कार्यक्रम स्थल देने वालो पर भी सख़्त क़ानूनी कारवाई कर कार्यक्रम रद करवाया जाए।सरीन ने अंत मे कहा राज्य व केंद्र की सभी सुरक्षा,टैक्सेशन व ख़ुफ़िया विभागो को कि इन सभी लोगों के सहयोगी साथियों की ट्रैवल हिस्ट्री,पैसो के लेन-देन के साधनो की गहराई से जांच करवानी चाहिए ताकि पता चल सके की देश विरोधी लोग फ़ंडिंग तो नही कर रहे है।इस मौके पर युवा नेता सन्नी शर्मा,सन्नी बांसल,विवेक चौहान,अर्जुन सिंह हैप्पी आदि मौजूद