जालंधर: विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली के कुशल नेतृत्त्व में प्रातः कालीन सभा मे ‘गुरु वंदन छात्र अभिनंदन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ‘भारत विकास परिषद’ की ‘आस्था’ शाखा की ओर से ‘गुरु वंदन छात्र अभिनंदन’ कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित मेधावी विद्यार्थियों को पाँच-पाँच सौ रुपए की छात्रवृत्ति देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली ने संस्था के माननीय सदस्यों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने श्री राज शर्मा, श्री बी बी मल्होत्रा, श्री गुलशन अरोड़ा, श्री कुक्कू भारद्वाज, श्री के जी श्र्मा तथा श्री मनोज हांडा के साथ ‘भारत माता’ को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया। परिषद के सदस्यों ने विद्यार्थियों को गुरु का महत्त्व बताते हुए उन्हें सम्मानित भी किया गया।
● विद्यालय के पाँच मेधावी विद्यार्थियों पावनी (सातवीं ए) दृष्टि (आठवीं बी),संचिता सोनी (नौवीं सी),रिया (दसवीं सी) तथा पलक कश्यप (ग्यारहवीं ) को सम्मानित करते हुए ‘भारत विकास परिषद’ द्वारा पाँच-पाँच सौ रुपए की नकद राशि देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। संस्था के सदस्यों ने श्रीमती मेघा कुमार,श्रीमती वैशाली सहगल,श्रीमती नीरज सहगल,श्रीमती कल्पना,श्रीमती ऋतु मेहन,श्रीमती ऋतु देवगन,श्रीमती शालू सूद,श्रीमती कमलजीत तथा सुश्री सुमिधा को भी उनके योगदान के लिए सम्मानित किया। प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली ने अध्यापकों तथा विद्यार्थियों को सम्मान देने के लिए संस्था के सदस्यों का आभार प्रकट किया।
● डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट),
डॉ. सुविक्रम ज्योति(चेयरपर्सन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी;जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट),श्रीमती रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) तथा श्रीमती ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने सम्मानित विद्यार्थियों तथा अध्यापकों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।