फगवाड़ा 25 दिसंबर (शिव कौड़ा ) फगवाड़ा नगर निगम चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद यह माना जा रहा था कि कांग्रेस पार्टी अभूतपूर्व जीत के साथ सबसे बड़े दल के रूप में आसानी से अपना मेयर बना लेगी लेकिन इसी बीच शहर में यह चर्चा भी होने लगी कि आप पार्टी निगम चुनाव में कांग्रेस के घटक बसपा के तीन पार्षदों व अकाली-भाजपा पार्षदों सहित कांग्रेस के ही कुछ बागी पार्षदों के सहयोग से निगम पर कब्जा कर सकती है। लेकिन इन अफवाहों पर आज कांग्रेस विधायक बलविन्द्र सिंह धालीवाल ने अपने आवास पर वार्तालाप के दौरान न केवल विराम लगाया बल्कि वहां उपस्थित कांग्रेस के चुने गये पार्षदों ने भी एक स्वर में पूर्ण विराम लगा दिया है। विधायक धालीवाल ने कहा कि फगवाड़ा नगर निगम चुनाव में प्रदेश की सत्तारूढ़ आप पार्टी की शर्मनाक हार हुई है। क्योंकि कुल पचास में से उनके मात्र 12 पार्षद ही चुन कर आये हैं। इसी नाकामी पर पर्दा डालने के लिये अफवाहें उड़ा कर लोगों का ध्यान भटकाया जा रहा है। धालीवाल ने तंज कसते हुए कहा कि कार्पोरेशन की बैठक की तारीख का ऐलान किया जाये ताकि पता चले कि आप के चुने गये बारह पार्षद भी उनके साथ खड़े हैं या नहीं। उन्होंने दावा कर कहा कि यदि आज बहुमत का परीक्षण करवाया जाये तो पचास में से तीस पार्षद कांग्रेस पार्टी के साथ खड़े हैं। इस दौरान कांग्रेस पार्षद संजीव बुग्गा ने कहा कि उनके 22 और बसपा के तीन पार्षद पूरी तरह एकजुट हैं। आप पार्टी के जो नेता पार्षदों को धमकाने का प्रयास कर रहे हैं, वे अपनी हरकतों से बाज आयें वरना अच्छा नहीं होगा। कांग्रेस के मेयर पद के दावेदार संजीव बुग्गा के अलावा पदमदेव सुधीर निक्का, रामपाल उप्पल, मनीष प्रभाकर एवं अन्यों ने भी एक स्वर में कहा कि आप पार्टी अपनी हार बर्दाश्त नहीं कर पा रही है। इसी छटपटाहट में मेयर बनाने का सपना देखते हुए उपहास की पात्र बन रही है। उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि फगवाड़ा में कांग्रेस पार्टी का ही मेयर बनेगा। एक सवाल के जवाब में कांग्रेस पार्षदों ने स्पष्ट कहा कि पार्टी हाईकमान जिसे भी आदेश देगी, वही सर्वमान्य मेयर होगा।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।