जालंधर 11 सितम्बर (नितिन कौड़ा ) :केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र के विधायक रमन अरोड़ा ने डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए अपनी टीम तैयार की।
यह टीम शहर के अलग-अलग वार्डो के साथ-साथ कई धार्मिक स्थानों पर भी फॉगिंग व स्प्रे का छिड़काव कर रही है।
जिसको देखते हुए सोमवार को विधायक रमन अरोड़ा की टीम द्वारा गुलाब देवी रोड के पिंगला घर में फॉकिंग की गई।
इस मौके विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि पूरे विधानसभा हल्का में मलेरिया व डेंगू की रोकथाम के लिए स्प्रे व फॉगिंग का छिड़काव किया जा रहा है।
उन्होने कहा पिंगला घर में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को देखते मच्छर मारने की दवा का छिड़काव मशीन द्वारा करना जरूरी था।
उन्होंने कहा कि शहर के वातावरण को स्वच्छ और संक्रमण मुक्त बनाने को लेकर फॉगिंग मशीन हर एरिया में घुमाई जा रही है।
विधायक रमन अरोड़ा के अनुसार आने वाले समय में भी फागिंग व स्प्रे हर वार्ड में करवाई जाएंगी।
उन्होंने कहा कि हमारी छोटी सतर्कता हमें डेंगू और मलेरिया जैसी भयंकर बीमारियों से छुटकारा दिला सकती हैं।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।