
जालंधर //
आज जालंधर केंद्रीय से आम आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा ने अपने हल्के में पड़ते अलग अलग वार्डो का दौरा किया जिस में मखदूम पुरा , अबादपुरा , गुड़ मंडी सहित कई इलाको दौरा किया जिस में विधायक रमन अरोड़ा के साथ नगर निगम कमिश्नर गौतम जैन, सी.डिप्टी मेयर बलबीर सिंह ढिल्लो, अन्य नगर निगम अधिकारी सहित वार्ड इंचार्ज मौजूद थे
। विधायक रमन अरोड़ा ने बताया आज का दौरा वार्डो में चल रहे विकास कार्यों को लेकर है वार्डो का दौरा किया जिस में मखदूमपुरा ओर अबादपुरा में चल रहे सड़क के कार्य का निरीक्षण किया विधायक रमन अरोड़ा ने कहा सड़क का काम काफी हद तक पूरा है चुका है ज्लद ही फाइनल लियर काम काम पुर किया जाएगा जिस से वार्ड वासियों को काफी फायदा मिलेगा । विधायक रमन अरोड़ा ने सभी अधिकारियो सड़क में बाडिया मैटीरियल इस्तेमाल करने के निर्देश दिए । विधायक रमन अरोड़ा ने बताया सभी काम जल्द पुरे किया जाएंगे इस मौके पर विधायक रमन अरोड़ा, सी. डिप्टी मेयर बलबीर सिंह ढिल्लो, नगर निगम कमिश्नर गौतम जैन, वार्ड इंचार्ज हरविंदर सिंह चड्ढा , अजय चोपड़ा, सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।