
आज जालंधर केंद्रीय से आम आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा ने अपनी भगवान श्री वाल्मीकि चौक स्तिथ अपने दफ्तर में अपनी विधानसभा हल्के के सभी पार्षद ,वार्ड इंचार्ज ,ब्लॉक प्रधान और अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की और पंजाब सरकार की और से चलाई जा रही युद्ध नशे विरुद्ध मुहिम के तहत ‘ नशा मुक्त पंजाब ‘ की शुरुआत की । विधायक रमन अरोड़ा ने बताया नशा मुक्त पंजाब के तहत अपने सेंट्रल हल्के के सभी वार्डो में रोज़ मिटिंगे की जाएगी ताकि लोगो को नशे के प्रति जागरूक किया जा सके । विधायक रमन अरोड़ा ने कहा वक्त आ गया है हम सभी को एक साथ हो कर इस गंदी बीमारी को जड़ से खत्म करने का इस बीमारी ने हमारी नौजवान पीढ़ी को खत्म कर दिया है आज के टाइम मे हर मोहल्ले में नशा बिक रहा है हम सभी को अब जागना होगा ओर नशे को जड़ से खत्म करना होगा । विधायक रमन अरोड़ा ने कहा अगर आपके घर के आस पास कोई नशा बेचता है या नशा करता है उसकी जानकारी हमें दे हम उसपर कार्रवाई करेंगे ओर आप की जानकारी गुप्त रखी जाएगी। विधायक ने सभी से अपील की हम सब को अपने बच्चो ख्याल रहना चहिए । विधायक रमन अरोड़ा ने कहा हम सभी को पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान ओर आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल का पंजाब में नशा मुक्त पंजाब मुहिम की शुरुआत करने के लिए धन्यवाद करता हूं । इस मौके पर विधायक रमन अरोड़ा , जिला प्रधान अमृत पाल सहित अन्य वार्ड इंचार्ज ब्लॉक प्रधान सहित अन्य पार्षद उपस्थित थे।।