जालंधर //
जालंधर केंद्रीय से विधायक रमन अरोड़ा ने अपने विधानसभा हल्के में पड़ते शक्ति नगर पार्क ओर ओल्ड जवाहर नगर पार्क का दौरा की और वहा पे चल रहे विकास कार्य की समीक्षा की विधायक रमन अरोड़ा ने बताया जालंधर केंद्रीय में सभी पार्कों के सोंधिकरण का काम चल रहा है जिसकी समीक्षा के लिए आज शक्ति नगर पार्क और ओल्ड जवाहर नगर पार्क का दौरा किया । विधायक ने बताया काफी पार्कों में काम पूरा हो चुका है और रेहगए है उनको भी ज्लद पूरा किया जाएगा। विधायक रमन अरोड़ा ने कहा पार्कों का साफ ओर सुंदर करना इस लिए जरूरी ताकि बच्चे पार्कों में खेल सके बजूर्ग अपने साथियों समेत पार्क में बैठ सके । सभी पार्कों में नई तकनीक के ओपन जिम लगाए जा रहे हैं , सेर करने के लिए बाडिया ट्रक बनाए जा रहे हैं बैठने के लिए नए बैंच लगाए गए हैं, पार्क सुंदर लगे इसके लिए पेड़ पौधे लगाए गए हैं नई स्ट्रीट लाइट्स लगाई गई है इसके अलावा नए एंट्री गेट बाउंड्री वॉल पेंट किया गया है । इस मौके विधायक रमन अरोड़ा,वार्ड इंचार्ज नरेश शर्मा , वार्ड नंबर 64 से पार्षद परवीन वासन , विजय वासन, रवींद्र बंसल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।