जालंधर /
आज विधायक रमन अरोड़ा ने अजित विहार में उद्घाटन कर शुरू करवाया इंटर लॉकिंग सड़क का काम विधायक रमन अरोड़ा ने बताया पहल के आधार पर सभी काम करवाए जा रहे है जिस आज अजित विहार में सड़क का काम शुरू करवाया है और जल्द ही पूरा किया जाएगा जिस से पूरे इलाके को फायदा मिलेगा विधायक ने बताया कि पिछली सरकारों ने इन कालोनियों की तरफ ध्यान नहीं दिया । आम आदमी पार्टी की सरकार ने सभी कार्यों को पहल की आधार पर शुरू करवाया है जिस इस कॉलोनी की सड़क करीब 10 साल बाद बननी शुरू हुई है जिस में इलाका निवासियों ने विधायक रमन अरोड़ा का धन्यवाद किया । इस मौके पर वार्ड इंचार्ज बलबीर सिंह ढिल्लो बिट्टू जी सहित अन्य अधिकारी ओर स्थानीय लोगों उपस्थित थे।।