
जालंधर //
जालंधर केंद्रीय से आम आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा ने अपने विधानसभा क्षेत्र मे पड़ते कृष्ण नगर में लोगो के साथ एक मीटिंग की जिस में स्थानीय लोगो ने विधायक रमन अरोड़ा के समक्ष अपनी समस्याएं बताई जिस के बाद विधायक रमन अरोड़ा तुरंत संबंधित अधिकारियो को फोन लगाया ज्लद समस्या काम पका समाधान करने के निर्देश दिए । विधायक रमन अरोड़ा ने बताया कृष्ण नगर में लोगो पीने वाले पानी की दिक्कत आ रही है जिस को संबंधित अधिकारियो के ध्यान में लाया गया है ओर एक या दो दिन में पुरी टीम के साथ मौके पर आकर समस्या का जायजा लेंगे ओर ज्लद ही समस्या को दूर किया जाएगा। विधायक रमन अरोड़ा ने बताया पीने वाले साफ पानी की इस समय की सबसे बड़ी जरूरत है ओर अपने इलाके के लोगो को साफ पानी देना मेरा कर्तव्य है । विधायक रमन अरोड़ा ने बताया कई इलाको मे पुरानी पाइप लाइन है जो काफी समय से खराब हालत मै है जिसको ज्लद बदला जायगा । इस मौके पर विधायक रमन अरोड़ा, जसकरण सिंह , अनुज शर्मा , आर के तलवार , दर्शन शर्मा , रिंकू पूरी , हनी वर्मा सहित अन्य इलाका निवासी उपस्थित थे।।