जालंधर
विधायक रमन अरोड़ा ने गांव बडिंग एवं परागपुर की गलियों का 1 करोड़ 15 लाख की लागत से संयुक्त रूप से उद्घाटन किया।
इस मौके पर विधायक रमन अरोड़ा के साथ आप वॉलिंटियर हैप्पी बडिंग भी मौजूद रहे।
इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा ने अपने संबोधन में कहां पिछली सरकार की नाकामियों को लेकर इलाका निवासी बड़े परेशान है।
जिसको लेकर आज विधायक रमन अरोड़ा ने गांव बडिंग एवं परागपुर की गलियों का संयुक्त रूप से उद्घाटन कर लोगों को राहत दिलाई।
इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर अनेक विकास परियोजनाओं पर निर्माण कार्य चल रहा है, जिन्हें एक तय समय में पूरा किया जाएगा। सेंट्रल हलके में विकास कार्यों का यह सिलसिला जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि जनहित के कार्यों में कोताही किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनप्रतिनिधि और अधिकारी जनता की सेवा के लिए हैं।