जालंधर//

आज जालंधर केंद्रीय से आम आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा ने अपने विधानसभा क्षेत्र में पड़ते वार्ड नो 5 में बसंत हिल्स कॉलोनी में 49.28 लाख की लागत से बनने वाली नई सड़क का निर्माण शुरू करवाया। विधायक रमन अरोड़ा ने बताया बसंत हिल्स के निवासियों की मांग पुरा किया गया है पुरी कॉलोनी को नई सड़क बनने से फ़ायदा मिलेगा । विधायक रमन अरोड़ा ने बताया नई सड़क बनाने वाले ठेके दार को भी सड़क में बाडिया मैटीरियल इस्तेमाल करने के निर्देश दिए गए है ताकि सड़क सालों साल तक चले । विधायक ने बताया सड़क का काम मौके पर पहुंच कर शुरू करवाया है ओर सड़क में इस्तेमाल होने वाले मैटीरियल की भी जांच की सड़क बाडिया बने इसके साथ विधायक रमन अरोड़ा ने बताया सड़क के साथ साथ यहां पर रोड गली बनाई गई है ताकि बारिश के सीजन में बारिश के पानी की निकासी सही तरीके से होती रहें और रोड पे पानी ना जमा हो । विधायक रमन अरोड़ा ने कहा मेरे साथ वार्ड नो 5 से पार्षद नवजोत कौर ओर पार्षद पति लगंदीप सिंह माजुद थे इसके साथ विधायक रमन अरोड़ा ने कहा बसंत हिल्स कॉलोनी निवासियों ने हमे हर टाइम अपना पूरा सहयोग दिया है और हमेशा में उनके साथ हु उनकी हर समस्या का हल पहल के आधार पर किया जाएगा। इस मौके पर विधायक रमन अरोड़ा, पार्षद नवजीत कौर पार्षद पति लगंदीप सिंह , किट्टू मान , जगजीवन लाल , लेहमबर राम , सुभाष जोशी ,जागीर सिंह ,मंगत राई , परमजीत सिंह , अमृत्पल सिंह ,अमरनाथ सहगल, मंदीप सिंह ,त्रिलोक सिंह ,जसबीर सिंह, बलजिंदर सिंह, राजिंदर ढिल्लो ,जी एस बाजवा सहित अन्य स्थानीय लोग उपस्थित थे।।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।