
जालंधर //
आज जालंधर केंद्रीय से विधायक रमन अरोड़ा ने नगर निगम जालंधर मेयर वनीत धीर सी.डिप्टी मेयर बलबीर सिंह ढिल्लो नगर निगम कमिश्नर गौतम जैन के साथ मीटिंग की जिस में जालंधर शहर के विकास के बारे में चर्चा की । विधायक रमन अरोड़ा ने बताया जालंधर शहर को साफ और सुंदर बनाने के लिए नगर निगम पूरी मेहनत कर रहा है विधायक रमन अरोड़ा ने शहर वासियों से भी अपील की नगर निगम का पुरा सहयोग करे इसके साथ विधायक रमन अरोड़ा ने मेयर से भी कहा शहर में चल रहे जो भी विकास कार्य चल रहे है उनको जल्द से जल्द पूरा किया जाए । जो काम पेंडिंग है उनका वर्क ऑर्डर जारी कर काम को ज्लद पूरा किया जाए । विधायक रमन अरोड़ा ने बताया जालंधर शहर पंजाब का सबसे सुंदर शहर बनने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं ताकि शहर को साफ और सुंदर बनाया जाएगा । इसके इलावा विधायक रमन अरोड़ा ने मेयर वनीत धीर सी.डिप्टी मेयर बलबीर सिंह ढिल्लो ओर नगर निगम कमिश्नर गौतम जैन के सामने जालंधर केंद्रीय में आ रही समस्याओं का मुदा उठाया विधायक ने बताया रामामंडी में सिवरेज ब्लॉकेज की सब से बड़ी समस्या है जिस को ज्लद से जल्द हल किया जाए। इस मौके पर विधायक रमन अरोड़ा, जालंधर के मेयर वनीत धीर, सी, डिप्टी मेयर बलबीर सिंह ढिल्लो,