
जालंधर /
आज विधायक रमन अरोड़ा ने अपने दफ्तर में जालंधर केंद्रीय के सभी वार्ड इंचार्ज के साथ एक मीटिंग की जिस में आने वाले नगर निगम चुनावों के बारे में चर्चा की गई और सभी को अपने अपने सुझाव देने को कहा गया । मीटिंग में विधायक रमन अरोड़ा ने सभी वार्ड इंचार्ज को अपने अपने सक्रिय होने के निर्देश दिए । विधायक ने बताया कि हम सभी वार्डो को जीत कर मुख्य मंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की झोली में डालेंगे और हम हर एक वार्ड बड़ी लीड से जीतेगे। विधायक रमन अरोड़ा ने बताया कि पंजाब की जनता मान सरकार के किए हुए कार्यों से बेहद खुश है और सभी लोग आम आदमी पार्टी के साथ है जैसे आज उप चुनावों में 4 में से 3 सीटे में आम आदमी पार्टी ने बेहद शानदार जीत हासिल की है वैसे ही हम सभी मिल कर नगर निगम चुनावों की सारी सीटों में जीत हासिल करेंगे। ओर अपनी सरकार का मेयर डिप्टी मेयर सीनियर डिप्टी मेयर बनाएंगे । इस मौके सभी वार्ड इंचार्ज मौजूद थे।