जालंधर //

आज जालंधर सेंट्रल हल्के से आम आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा ने अपने विधानसभा क्षेत्र मे पड़ते बशिरपुरा में नई सड़क का उद्घाटन किया ओर इसके साथ नेयू डिफेंस कालोनी प्रागपुर में नए ट्यूबल का उद्घाटन कर काम शुरू करवाया। विधायक रमन अरोड़ा ने बताया पिछले काफी समय से बाशिरपुरा इलाका निवासियों की नई सड़क बनने की मांग थी जिस को आम आदमी पार्टी की सरकार ने पूरा किया गया है विधायक ने बताया इलाका निवासियों के अनुसार पिछले 20 सालों से सड़क नहीं बनी पिछली किसी भी सरकार ने इलाके के बारे मै नहीं सोचा । इकेले आप विधायक रमन अरोड़ा ही है जो हमारी जो भी मांग होती है उसको पहल के आधार पर पूरा करते है । इलाका निवासियों ने सड़क का काम शुरू करवाने पर विधायक रमन अरोड़ा का आभार जताया ओर धन्यवाद किया । इसके साथ विधायक रमन अरोड़ा ने न्यू डिफेंस कालोनी प्रागपुर में नए ट्यूबल का उद्घाटन कर काम शुरू करवाया जिस से आस पास के कई इलाकों को साफ पानी पीने को मिलेगा विधायक रमन अरोड़ा ने बताया पीने के पानी की आज के टाइम मे बहुत जरूरत है जिसको मुख रखते हुए कॉलोनी में नया ट्यूबल लगवाया गया है । इसके साथ विधायक रमन अरोड़ा ने बताया जिस जिस वार्ड में नए ट्यूबल की जरूरत होगी वहा पे नया ट्यूबल लगाया जायगा ताकि गर्मी के सीजन में किसी को भी पीने वाले साफ पानी की किल्लत न हो इस मौके पर विधायक रमन अरोड़ा , पार्षद मनमोहन सिंह राजू, सुरिंदर खन्ना , मुनीश शर्मा, सोनू शर्मा , हरजीत मिन्हास हैप्पी सहित अन्य इलाका निवासी उपस्थित थे।।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।