जालंधर : लाइंस क्लब जालंधर के सहयोग के साथ अखिल भारतीय ह्यूमन राइट्स वेलफेयर असोसिएशन Regd. द्वारा चीफ एंड स्टेट प्रिसिडेंट डॉ. वनीत सरीन की अगवाही में ह्यूमन राइट्स की नई टीम घोषित करते हुए लाइंस क्लब जालंधर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। लाइंस क्लब जालंधर में हुए इस सम्मान समारोह में अखिल भारतीय ह्यूमन राइट्स वेलफेयर असोसिएशन के चीफ एंड स्टेट प्रेसिडेंट डॉ वनीत सरीन द्वारा विवेक अग्रवाल को डाइरेक्टर (नार्थ इंडिया) घोषित किआ गया। दीपाली बगरिया को डिस्ट्रिक प्रेजिडेंट (महिला) और रंजीत ओबेरॉय को डिस्ट्रिक प्रेसिडेंट (पुरुष) घोषित किआ गया। इस सम्मान समारोह में मुख्य महेमान नरंजन सिंह (DSP विजिलेंस) रहे। इस सम्मान समारोह अरुण सैनी नरंजन सिंह, कुलविंदर फुल, विनीत सरीन द्वारा अखिल भारतीय ह्यूमन राइट्स वेलफेयर अस्सोसिएशन की नई टीम मेंबर्स को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में मंच का सञ्चालन कुलविंदर दीप कौर ने संभाला। इस सम्मान समारोह का आरम्भ विवेक अग्रवाल इंस्टीट्यूट की छात्रा द्वारा गणेश वंदना क्लासिकल डांस की प्रस्तुति के साथ हुआ। इस सम्मान समारोह में प्रेजिडेंट (वेस्ट) मीनू अरोड़ा, प्रेजिडेंट (नार्थ) कनव सग्गी, (युथ) प्रेजिडेंट मानवी चुग, सिटी प्रेजिडेंट शरण अग्रवाल, जनरल सेक्रटरी वीना महाजन, लीगल एडवाइज़र भारत पुरी, लीगल एडवाइज़र हरप्रीत संधू, चीफ स्पीकर प्रोफेसर कुलविंदर दीप कौर, टीम मेंबर्स- उमंग, हर्ष कश्यप, अजय कुमार, अनु गुप्ता, गुरदीप सिंह, सरु भरद्वाज, अनुराधा सेठ को घोषित किया गया। इस सम्मान समारोह में अंत में डॉ. वनीत सरीन और विवेक अग्रवाल द्वारा आये हुए सभी महेमानो और प्रेस का आभार व्यक्त किया गया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।