जालंधर : विश्व हार्ट दिवस के अवसर पर पटेल हस्पताल में तिथि 29 सितम्बर 2021 को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक दिल से सम्बंधित बिमारियों का मुफ़्त जांच चैकअप कैम्प का आयोजन किया जा रहा है |
जिसमें डा. नवीन खन्ना (दिल के रोगों के माहिर) और डा. अक्षय कुमार (दिल की सर्ज़री के माहिर) द्वारा मुफ़्त हार्ट चैकअप किया जायेगा | कैम्प में चैकअप करवाने वाले मरीज़ों को मुफ़्त डाक्टरी सलाह के साथ इकोकार्डिओग्राफी, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ई.सी.जी, लिपिड प्रोफाइल इत्यादि जांचे मुफ्त की जाएँगी और अन्य जांचों में रियायत दी जाएगी|
दिल की बीमारी के कुछ संकेत और लक्षण:
· सीने में दर्द, सीने में जकड़न, सीने में दबाव और सीने में तकलीफ (एनजाइना)
· सांस लेने में दिक्कत
· पैरों या बाहों में ठंडापन, दर्द, सुन्नता, कमजोरी
· गर्दन, जबड़े, गले, या पीठ में दर्द
यदि आपको या आपके परिवारजनों को इनमे से किसी भी प्रकार की कोई तकलीफ है तो उसे नजरअंदाज न करे | पटेल हस्पताल में आयोजित होने वाले इस कैम्प का लाभ उठायें और अपना मुफ़्त चैकअप करबायें | कैम्प में चैकअप करवाने वाले मरीज़ों को हार्ट की सर्ज़री करवाने पर भी छूट दी जायेगी |
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।