फगवाड़ा (शिव कौड़ा) विश्व हिंदू संघ की एक विशेष बैठक राष्ट्रीय प्रधान अजय मेहता की अध्यक्षता में हुई जिसमें भगवान श्री राम जी का कार्टून बना कर अपमान करने और उसे सोशल मीडिया पर डाल कर हिंदुओं की भावनाओं को भड़काने की सख्त शब्दों में निंदा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए अजय मेहता ने कहा कि हिंदू सभी धर्मों का सम्मान करते हैं लेकिन लगातार हिंदुओं को टार्गेट किया जा रहा है और हिंदु देवी देवताओं का अपमान किया जा रहा है जो कि किसी भी हालत में मंजूर नहीं है। पिछले कुछ दिनों में हिंदुओं को हिंदू त्योहार मनाने से रोका जा रहा है। शोभा यात्राओं पर पत्थरबाजी की घटनाएं जगह जगह पर हो रही हैं। इन लगातार हो रही घटनाओं से हिंदू आहत है और अपनी सुरक्षा को लेकर सतर्क भी हो रहा है। लेकिन जो ताज़ा मामला लुधियाना में हुआ है कि पुलिस ने दो शिकायतकर्ताओं को थाने में बुलवा कर सौ डेढ़ सौ मुस्लिम लोगों की भीड़ के सामने कर दिया, वह किसी भी तरह से मंजूर नहीं है। उन्होंने कहा कि समय रहते यदि बाकी हिंदुओं को इस बात की खबर ना पहुंचती तो दो हिंदू भाईयों के साथ कुछ भी अनर्थ हो सकता था। इसलिए केंद्र सरकार के ग्रह विभाग से अपील है कि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए उन दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ तथा भगवान श्री राम जी का अपमान करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए वर्ना समस्त हिंदू समाज सड़कों पर निकल कर प्रदर्शन करने को मजबूर होगा। इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव अनिल गोयल, जिला कपूरथला प्रधान रमन नेहरा, व्यपार विंग के प्रधान मुनीष सिंगला (रौकी) तथा अन्य सदस्य भी उपस्थित थे
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।